India vs Bangladesh, 2nd T20 : Rohit Sharma hits 3 consecutive Sixes off Mosaddek Hossain | वनइंडिया

2019-11-07 278

Rohit Sharma hits 3 consecutive Sixes in an over of Mosaddek Hossain. It was 10th over of the innings, Rohit sharma was on fire. Rohit welcomed Mosaddek Hossain with a six over deep mid-wicket. Second ball went over fine leg for another maximum. Third ball gone again over deep mid-wicket. Rohit Sharma slammed 85 runs against Bangladesh in Rajkot.

रोहित शर्मा ने मोसादैक हुसैन की जमकर कुटाई की. एक ही ओवर में हिटमैन शर्मा ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए. एक वक्त तो ऐसा लगा कि कहीं रोहित शर्मा छह गेंदों पर लगातार छह छक्के न जड़ दे. मगर, ऐसा नहीं हुआ. बावजूद इसके रोहित शर्मा ने मोसादैक हुसैन को धो डाला. दरअसल, भारत की पारी के 10वें ओवर में कप्तान महमुदुल्लाह ने मोसादैक हुसैन को गेंदबाजी थमाई. रोहित ने मोसदैक का स्वागत ही छक्के के साथ किया. रोहित ने पहली गेंद को डीप मिडविकेट के उपर से छक्के के लिए भेज दिया. इसके बाद दूसरी गेंद लेग साइड पर थी. जिसे फाइन लेग के उपर से रोहित शर्मा ने छक्का जड़ दिया. फिर मोसदैक हुसैन की तीसरी गेंद को भी रोहित शर्मा ने डीप मिडविकेट के उपर से छक्का दे मारा.

#RohitSharma #INDvsBAN #MosaddekHossain